मंगलवार, अप्रैल 13, 2010
सांसद ने सरपंचों के साथ की सीएम से वार्ता
नागौर । नागौर सांसद ज्योति मिर्धा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सरपंचों के साथ मुख्यमंत्री निवास में समस्याओं को लेकर मुलाकात की। इस दौरान मिर्धा ने नरेगा में ठेका पद्धति द्वारा होने वाले कार्य में सरपंचों के सामने आ रही समस्याओं के बारे में मुख्यंत्री गहलोत को अवगत कराया। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष वासुदेव कन्दोई ने बताया कि मिर्धा को मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देशानुसार नरेगा के राज्य स्तरीय तकनीकी अधिकारी के समक्ष दोपहर १२ बजे सरपंचों की समस्याओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान मिर्धा व इस दौरान शामिल सरपंचों ने पंचायती राज मंत्री भरत सिंह से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिस पर मंत्री सिंह ने ठेका पद्धति में आ रही तकनीकी कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें