मंगलवार, सितंबर 01, 2009

प्रहलादास को अम्बेडकर शिक्षा पुरस्कार

नागौर, 31 अगस्त। जिला कलक्टर श्री रोहित कुमार ने आज जिले की जायल तहसील क्षेत्र के ग्राम जुझांला निवासी प्रहलाद दास पुत्र छोटूदास को उसके द्वारा माध्यमिक षिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित 12 वीं विज्ञान परीक्षा में 94.92 प्रतिषत अंक प्राप्त करने पर ’’अम्बेडकर षिक्षा पुरस्कार’’ से सम्मानित किया है।
जिला कलक्टर ने छात्र प्रहलाद दास को 51 हजार रूपये की राषि का चैक आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित एक सादे समारोह में प्रदान कर सम्मानित किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री चन्द्रषेखर चैधरी ने बताया कि विभाग द्वारा यह पुरस्कार भारत रत्न डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के आयोजन पर माध्यमिक षिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा के अन्र्तगत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को प्रदान किया जाता है।
योजना के तहत अनुसूचित जाति के छात्र प्रहलाद दास ने माध्यमिक षिक्षा बोर्ड की 12 वीं विज्ञान परीक्षा में जिले में सर्वाधिक 94.92 प्रतिषत अंक अर्जित करने का गौरव प्राप्त किया है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय
अधिकारी एवं छात्र के अभिभावक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें