मंगलवार, सितंबर 01, 2009

जायल विधायक की अभिशंषा पर 12 विकास कार्य स्वीकृत

नागौर, 31 अगस्त। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत जायल क्षेत्रीय विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल की अभिषंषा पर 10 लाख 10 हजार रूपये की लागत राषि के 12 विकास कार्य ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ द्वारा स्वीकृत किये गये हैं।
मुख्य कार्यकारी धिकारी श्री एस. एस. पंवार ने बताया कि ग्राम फरड़ोद में सार्वजनिक खुर्रा निर्माण कार्य के लिए 1 लाख रूपये, इसी गांव में पद्माराम कुम्हार के घर से आम रास्ते तक सार्वजनिक खुर्रा निर्माण कार्य के लिए 1 लाख रूपये, राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय पीण्डिया के खेल मैदान की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम टालनियाऊ स्थित लिखमाराम बिड़ियासर की ढाणी के पास सार्वजनिक जी.एल.आर. निर्माण कार्य के लिए 70 हजार रूपये, ग्राम खेराट स्थित सुखाराम के खेत के पास सार्वजनिक टांका निर्माण कार्य के लिए 40 हजार रूपये, ग्राम अड़सिंगा स्थित नारायणराम के खेत के पास सार्वजनिक जी.एल.आर. निर्माण कार्य के लिए 70 हजार रूपये, ग्राम गोलसर स्थित कड़वासरों की ढाणी में सार्वजनिक जी.एल.आर. निर्माण कार्य के लिए 70 हजार रूपये, ग्राम डेह स्थित बणजारों की ढाणी में सार्वजनिक जी.एल.आर. निर्माण कार्य के लिए 70 हजार रूपये, ग्राम बोसेरी स्थित जाखड़ों की ढाणी में सार्वजनिक जी.एल.आर. निर्माण कार्य के लिए 70 हजार रूपये, ग्राम कसनाऊ स्थित कब्रिस्तान की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये, ग्राम मुण्डी स्थित भाम्भुओं की ढाणी में सार्वजनिक जी.एल.आर. निर्माण कार्य के लिए 70 हजार रूपये तथा बड़ी खाटू स्थित समाज कल्याण भवन की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 50 हजार रूपये की राषि
विधायक कोष से मंजूर की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें