गुरुवार, सितंबर 17, 2009

जाम्भोजी का आसोजी मेला शुरु, श्रद्धालुओं की भीड़

नागौर 17 सितम्बर। जिले के ग्राम पीपासर, उसके आगे बीकानेर जिले के ग्राम मुक्तिधाम मुकाम, समराथ्ल धोरा पर आसोज बदी अमावस्या को लगाने वाला मेला आज शुरु हो गया। पूरे भातरवर्ष से अने वाले बिश्नोई श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। भगवान जमभेश्वर की जन्मस्थली पीपासर पर बने मंदिर तथा साथरी के मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। अखिल भारतीय श्री गुरु जम्भेश्वर सेवक दल के स्वयंसेवक मेले की व्यवस्थाओं में तैनात है। पक्षियों के लिए चुग्गा डालने, हवन करने, धोक लगाने की अलग अलग तरीके से व्यवस्थाएं की गई है। मंदिर के सामने प्रसाद, घी, तथा चुग्गों के लिए अनाज की दुकानें सज गई है। तपस्या स्थली समराथल धोरे पर सन्तों की व्यवस्था से मेले में चार चांद लग गए है। मंदिर के पास विशाल यज्ञ होता है उसके बड़े बड़े कुण्ड तैयार है। रात्रि जागरण पाहल आदि की व्यवस्था की तैयारी कर ली गई है। समराथल के महन्त रामकिशनजी महाराज, चंद्रप्रकाश आश्रम के महन्त स्वामी छगनप्रकाश आदि संत मेले की व्यवस्थाओं को अतिसुंदर बनाने में मार्गदर्शन कर रहे हैं। मुक्तिधाम मुकाम में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के महामंत्री रामसिंह पंवार सहित पूरी टीम मेले की व्यवस्थाओं में जुटी हुई है। श्रद्धालुओं के लिए 25 लाख लीटर पानी का भण्डारण किया गया है। बीकानेर उरमूल डेयरी की तरफ से हरवक्त 30 हजार लीटर दूध के टेंकर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। भोजन के लिए सेवकदल का निःशुल्क भाूजनालय चालू कर दिया गया है जिसमें एक लाख लोग एक साथ भोजन कर सकते हैं। सेवकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजलाल खीचड़ के अनुसार यह भोजनालय तीन दिन चलेगा, इसके साथ ही बारह माह चलने वाला भोजनालय भी बराबर चालू है। मेले में आवश्यक समान के अलग अलग मार्केट लगाये गये हैं। कृषि यंत्र, घरेलू सामान, कपड़ेे, जूते, फल, मनीहारी, साहित्य, संगीत सामग्री, घी, खोपरा, चूण आदि के अलग अलग दुकानें मेला कमेटी द्वारा आवंटित की गई है।
सुंदर सजे हुए सामान को देखकर मेले की रौनक मनोहारी लग रही है। शांति व्यवस्था के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट नोखा तथा पुलिस वृत नोखा व बीकानेर की टुकड़ियां तैनात की गई है। मेले की आमसभा 18 सितम्बर को होगी जिसमें समाज के बड़े बड़े धर्मनेता, राजनेता, विद्वान, पत्रकार, साहत्यिकार और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। सुबह 120 सब्दों का सामूहिक पाठ होने के साथ ही पाहल वितरण होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें