मंगलवार, सितंबर 01, 2009

शिविर कल

नागौर, 31 अगस्त। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 सितम्बर-2009 को पंचायत समिति जायल में पालनहार योजनान्र्तगत विधवा पेंषनधारी महिलाओं के लिए एक दिवसीय षिविर आयोजित किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सम्बन्धित से आग्रह किया है कि वे पी0पी0ओ0 की छाया प्रति, राषन कार्ड, बच्चे की जन्म तिथि का प्रमाण पत्र, विद्यालय में अध्ययनरत का प्रमाण पत्र तथा गत वर्ष कीं अंक तालिका, पालनकर्ता व बच्चे का फोटो साथ लेकर इस षिविर में पहुंच कर लाभ उठायें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें