मंगलवार, सितंबर 01, 2009

जिलेभर में जीवन कौशल विकास बाल मेला 8 से

उच्च प्राथमिक कक्षाआंे के विद्यार्थियों का विकास
नागौर 31 अगस्त। उच्च प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियांे हेतु जीवन कौशल विकास बाल मेला का आयोजन विद्यालय स्तर पर 8 सितम्बर से 10 सितम्बर तक किसी एक दिन किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी (मा.प्र.) नागौर दयमन्ती परमार के निर्देशानुसार कक्षा 6 से 8 तक विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय स्तर पर प्रथम सथान प्राप्त छात्र छात्राएं जिला स्तर पर भाग लेंगेे। इस मेले में जनसंख्या शिक्षा क्विज, आओ गीत गायें (भूमिका निर्वहन 4-5 विद्यार्थी) व ववाद विवाद प्रतियोगिता आयोजत होगी। पोस्टर प्रतियोगिता, बाल विवाह एक सामाजिक
अपराध है, जनसंख्या वृथ्0, प्राकृतिक असंमुलन, नशा नाशा का द्वार है विषय पर आधारित होगी। इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय किशोरावस्था में विद्यालयी शिक्षा के माध्यम से ही बाल अपराधों ाके रोका जा सकता है, रहेगा। जबकि भूमिका निर्वहन (रोल प्ले) प्रतियोगिता नशीले पदार्थों के सेवन के कारण व प्रभाव, किशोरवस्था में बाल की कुसंगति पड़ने की सबसे अधिक आशंका रहती है, किशोरावस्था में स्वास्थ्य सम्बन्धी बातों आदि विषय पर आधारित रहेगी।
आओ गीत गायें प्रतियोगिता 4-5 विद्यार्थियों को क्षेत्र विशेष के लोकगीतों की धुन पर आधारित जनसंख्या शिख, किशोरावस्था श्ज्ञिखा, महिला सशक्तिकरण लिंग समानता, दहेज प्रथा, कन्याभ्रूण हत्या विरोधी, नशामुक्ति व पर्यावरण सुरक्षा विषयों पर अपनी प्रस्तुति देनी होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार जिला स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन 19 व 20 नवम्बर को राजकीय माध्यमिक विद्यालय बख्तासागर में होगा जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त छात्र छात्राएं राज्य स्तर पर भाग लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का 4 दिवसीय आयोजन फरवरी माह में होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें