सोमवार, जून 15, 2009

अखण्ड हरिकीर्तन एवं ताल सप्ताह जारी

नागौर 15 जून। स्थानीय नया दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर में 21वां अखण्ड हरिकीर्तन एवं ताल सप्ताह रविवार से श्ुारू हुआ। जो 21 जून तक चलेगा। मेहन्दीपुर बालाजी मण्डल के रामकुमार भाटी ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला ताल सप्ताह इन दिनों चल रहा है। 21 जून को 5 बजे शहर के मुख्य मार्गों से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो हनुमान मंदिर से रवाना होकर संतोषी माता का मंदिर,गणेश गली, रघुनाथजी का मंदिर, कोट गली दरावाड़ी, भूरावाड़ी, मिश्रावाड़ी, बांठड़ियों का चैक, बंशीवाला मंदिर, मच्छियों का चैक, दांती बाजार, तिगरी बाजार, हाथी चैक, नकाश गेट, रेल्वे स्टेशन होते हुए नया दरवाजा पंहुचेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें