
नागौर 16 मई। लोकसभा क्षेत्र नागौर से कांग्रेस की प्रत्याशी डाॅ. ज्योति मिर्धा ने 3 लाख 33 हजार 261 मत प्राप्त कर विजय हासिल की है। जिला निर्वाचन अधिकारी रोहितकुमार ने डाॅ. ज्योति को जीत का प्रमाण पत्र देकर विजयी घोषित किया। मतगणना के बाद घोषित परिणाम के अनुसार दूसरे नम्बर पर भाजपा की प्रत्याशी श्रीमती बिन्दु चैधरी रही। उन्हें 1 लाख 78 हजार 124 वोट मिले। तीसरे नम्बर पर बसपा के उम्मीदवार अब्दुल अजीज रहे। उन्हें कुल 68 हजार 434 मत मिले। कुल 6 लाख 9 हजार 879 वोट पड़े। जिनमेें से जागो पार्टी के दशरथसिंह को 7565, लोकजनशक्ति पार्टी के रमजान साहब को 2534, निर्दलीय इंद्राराम जाट को 3608, निर्दलीय विनोदकुमार पित्ती को 8892 और सुनिल को 7461 वोट मिले। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई। एक बजे तक परिणाम घोषित कर दिया गया। मतगणना की पूर्ण तैयारी 15 मई के शाम तक कर ली गई थी। जिला कलक्टर रोहितकुमार,एडीएम रामावतार मीणा, एसडीएम भगवानसहाय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सोमेशचंद्र कला, एडीसनलएसपी दिलीप जाखड़, उपअधीक्षक राजेन्द्र मीणा, सीआई सुनिलप्रसाद शर्मा सहित सभी अधिकारियों ने तैयारियों में जी-जान लगाकर व्यवस्थाएं निश्चित की। आज सुबह 5ः30 बजे से ही अधिकारी व कर्मचारी मतगणना स्थल पर पंहुच गए थे। मतगणना का सारा कार्य शांतिपूर्ण ढ़ंग से हुआ। प्रथम चरण से ही कांग्रेस की प्रत्याशी नौ हजार मतों से आगे थी। डाॅ. ज्योति ने अपनी बढ़त सभी चरणों में लगातार बनाए रखी। लगभग दस हजार मत प्रति चरण आगे बढ़ते हुए कुल 14 चरणों में एक लाख 55 हजार 37 मतों से जीत हासिल की। मतगणना स्थल पर मीडिया सेन्टर में दूरदर्शन की सुविधा होने के कारण वहां उपस्थित लोगों को राजस्थान और भारत के सभी परिणाम की जानकारी के लिए उत्सुक देखा गया। नागौर के साथ साथ राजस्थान में कांग्रेस की बढ़त तथा सम्पूर्ण भारत में कांग्रेस की बढ़त को देखकर कांग्रेसियों के रोम-रोम खिल गए। नागौर से ज्योति की लगातार बढ़त होने के कारण पांच-छः चरणों की मतगणना होने के बाद लगभग सभी लोग आश्वस्त हो गए थे कि डाॅ. ज्योति की जीत निश्चित है। मतगणना स्थल से एक किलोमीटर की दूरी में चारों तरफ यातायात रोककर व्यवस्थाएं सुंदर ढ़ंग से निर्धारित की गई थी। जिसकी सभी नागरिकों ने पालना की। अत्यधिक गर्मी होने के कारण मतगणना स्थल के आसपास प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ नजर नहीं आई। जैसे ही परिणाम घोषित होने की स्थिति बनने लगी। डाॅ. ज्योति के समर्थकों ने सड़कों पर पटाखे छोड़ने शुरू कर दिए। कांग्रेस कार्यालय पर भीड़ होने लगी। जीत के जुलूस पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी कार्यकत्र्ताओं की उत्सुकता रूक नहीं रही थी। जगह जगह डीजे साउण्ड की आवाज गूंजने लगी। कार्यकत्र्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। चिलचिलाती धूप में भी लोग सड़कांे पर उतर आए और ज्योति मिर्धा जिंदाबाद के नारों से शहर को गुंजायमान कर दिया। जगह जगह खड़े कार्यकत्र्ता मोबाईल पर जीत की बधाईयां देते नजर आए। राजस्थान में कांग्रेस की भारी जीत को लेकर कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं का उत्साह कई गुना बढ़ गया। इसके साथ ही केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनना तय होने वाली खबर सुनकर भी कांग्रेस कार्यकत्र्ता फूले नहीं समाए। जीत के इस खुशनुमा वातावरण में बीजेपी कार्यकत्र्ताओं को हताश व निराश देखा गया। परिणाम घोषित होने की स्थिति आने से पहले ही भाजपा कार्यकत्र्ताओं की शहर के विभिन्न भागांे में खड़ी गाड़ियां धीरे-धीरे खिसकने लगी। यह भी चर्चा में रहा कि लोकसभा क्षेत्र से खड़े कुल 8 उम्मीदवारों में से डाॅ. ज्योति मिर्धा एक तरफ तथा अन्य सात उम्मीदवार एक तरफ होते हैं तो भी डाॅ. मिर्धा ने 57 हजार वोट अधिक लिए हैं। बसपा को छोड़कर अन्य पार्टियों के उम्मीदवार तथा निर्दलीय उम्मीदवार भी 10 हजार से कम के आंकड़े में सिमट गए।अनाप सनाप प्रचार कर पैसों के बल पर मीडिया में छाए विनोदकुमार पित्ती अपनी जमानत जब्त करवाने के साथ ही नौ हजार से भी कम मत प्राप्त कर अपनी हैसियत व इज्जत को बाजार में ले आए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें