नागौर 14 अप्रैल। स्थानीय पशु प्रदर्शनी स्थल पर समाज सेवी नागौर के भामाशाह ‘विनोद पित्ती’ द्वारा आयोजित विकास रैली में हजारों लोगों ने दोनों हाथ खड़े कर विनोद पित्ती आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं का नारा गूंजाया और श्री पित्ती ने जनता का आग्रह स्वीकार कर 15 वीं लोकसभा चुनाव में नागौर सी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 17 अप्रैल को नामांकन भरने की विधिवत घोषणा कर दी है।
ज्ञातव्य है कि गत 17 सितम्बर 2008 को श्री पित्ती ने कांकरिया स्कूल नागौर के प्रांगण में नागौर जिला विकास महारैली का आयोजन किया था जिसमें केन्द्रीय मंत्री सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने उत्साह से भाग लिया था। सात माह बाद पुनः श्री पित्ती ने नागौर जिले के विकास के मुद््दों पर चिंतन मंथन करने के लिए 14 अप्रैल डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर विशाल रैली का आयोजन किया। दिन में एक बजे शुरू हुई उक्त रैली में जिलेभर के आठ विधानसभा क्षेत्रों से हजारों लोगों ने भाग लिया। सभी वक्ताओं ने विकास की आवश्यकता जताई।
जलभागीरथी फाउण्डेशन के मिशन की अबुब बकर ने ठेट राजस्थानी में अपनी बात कही। उन्होनें पित्ती परिवार का नागौर के विकास में अद्वितीय योगदान बताया। उन्होनें नागौर के विकास के लिए उद्योगों की आवश्यकता बताई। नागौर के लोगों को नागौर में ही रोजगार मिले, गरीबों के बच्चों को पढ़ाया जावे, राजनीति में जाति और धर्म के नाम पर भ्रमित नहीं हो इस बात पर जोर दिया। श्री बकर ने लोगों को चेताया कि राजनेता, अफसर और धनिक परिवारों के बच्चे ही पढ़ रहे हैं। गरीबों केा शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है। इसलिए 36 कौम को एकजुट होकर आगे बढ़ना है।
सोनी समाज के अध्यक्ष मदनलाल सोनी ने जनतंत्र को आगे बढ़ाने का आह््वान किया। विनोद पित्ती को प्रत्याशी बनने का आग्रह किया और जनता को उनका साथ देने का आह््वान किया। दामोदर राजपुरोेहित ने कहा कि नागौर का विकास साठ सालों में भी नहीं हो सकता इसलिए नागौर की जनता नेताओं से त्रस्त है। देश की आजादी से आज तक नागौर में ‘‘ अंधेरी नगरी चैपट राजा’’ वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। वंश परम्परा वाले और दुकान खोलकर राजनीति करने वाली नेताओं का राज रहा है। चितावा सरपंच सुभाष जैन ने कहा कि पार्टियां ऊपर से टिकट जारी करती है। विनोद पित्ती को नागौर की आमजनता ने टिकट दिया है। नटवरलाल कुण्डावा ने कहा कि केन्द्र में नित नये मोर्चे खुल रहे हैं। पार्टी के उम्मीदवार जनता के सामने झोली फैलाकर जनता को ठगने का नाटक कर रहे हैं। मगर इस बार जनता को सावधान होकर निर्णय करना है। विनोद पित्ती को आगे बढ़ाना है। रामदेव बिश्नोई ने कहा कि नागौर लोकसभा सीट पर भाजपा, कांग्रेस व बसपा तीनों पार्टियों के प्रत्याशी कांग्रेसी विचारधारा के हैं। लम्बे समय से कांग्रेस प्रशंसक,पदाधिकारी, राजनेता व मंत्री रह चुके हें। रातोरात विचारधारा बदलना नया मुखौटा धारण कर जनता को ठगना उनकी चाल है छलावा है। सत्ता हासिल करने का निन्दनीय प्रयास है। उन्होनें कहा कि पार्टियां कभी फिल्मी हीरो ला रही है कभी वंशवाद जातिवाद को बढ़ावा देकर देश के टुकड़े करने पर उतारू है। श्री बिश्नोई पित्ती परिवार द्वारा आधी शताब्दी पूर्व 7 हजार बीघा भूमि खरीदकर गोचर भूमि बनवाई, धर्मशाला बनवाई, अस्पताल बनवाया जिससे लाखों मूक प्राणियों और मनुष्यों की सेवा हो रही है। ऐसे सक्षम दानी और समाजसेवक के हाथों में सांसद पद की डोर सौंपी जावे तो नागौर का विकास निश्चित ही गति पकड़ेगा। विकास पुरूष विनोद पित्ती ने कहा कि नागौर की आम जनता ने आज मुझे टिकट दिया है। अब वो 17 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरेंगे। पित्ती ने कहा कि नागौर आज भी पानी के लिए तरस रहा है, उद्योग नहीं है। शिक्षा के महत्वपूर्ण केन्द्र नागौर में नहीं खुल पाये हैं। शहर की तंग गलियां आज भी पिछड़ेपन की कहानी कह रही है। उनकी भावना है कि नागौर का भरपूर विकास हो, भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति हो। जिले में बदलाव जरूरी है। नये नागौर का निर्माण हो इसके लिए जनता से पूछा गया। जनता ने समर्थन व्यक्त किया और विनोद पित्ती ने गजानंद महाराज के जयघोष के साथ चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुनावी चैरस में नया माहौल पैदा कर दिया है। मकराना के पूर्व विधायक भंवरलाल राजपुरोहित ने कहा कि प्रजातंत्र विकृत हो गया है। जातिवाद का जहर राजनीति में जड़े जमा चुका है। जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली राजनीति करने वाली केन्द्रीय पार्टियां जनहित को अनदेखा कर सत्ता हथियाने के हथकण्डे अपना रही है। वंशवाद मिटाने पर ही प्रजातंत्र आ सकेगा इसलिए नागौर का राजनैतिक समीकरण बदलना है। जाटों के सढ़े तीन लाख वोट तथा मुसलमानों के डेढ़ लाख वोट है, उनके आधार पर टिकट बांटना पार्टियों की मनमानी है। जनता में से 10 लाख मतदाता उक्त दो वर्गों को छोड़कर है उनके फैसले से सांसद चुना जाएगा। अब मतदाताओं को ही फैसला करना है कि जातिवाद व वंशवाद को बढ़ाना है या प्रजातंत्र लाना है। उक्त आमसभा में पुलिस का जोरदार बंदोबस्त किया गया। सभी धर्मों और सभी वर्गों के लोगों ने उत्साह से भाग लिया। तमतमाती गर्मी के बावजूद भी लोग 4 घंटो तक जमे रहे। प्रत्याशी बनने की घोषणा से पहले मंचासीन सभी लोगों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गयां दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। समापन के समय लोगों ने विनोद पित्ती को कंधो पर उठाकर घूमाया व मालाओं से लाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें