मंगलवार, सितंबर 01, 2009

भारत को जानो प्रतियोगिता 15

भारत को जानो प्रतियोगिता 15 को
भाविप का अनूठा प्रयास
नागौर 31 अगस्त। भारत विकास परिषद शाखा नागौर के तत्वावधान में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला राष्ट्रीय प्रकल्प भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का प्रथम चरण लिखित परीक्षा के रूप में मंगलवार 15 सितम्बर को होगा।
प्रतियोगिता के प्रकल्प प्रभारी श्रवणकुमार सोनी के अनुसार प्रथम चरण में 50 की न्यूनतम सहभागिता वाले विद्यालय परीक्षा केन्द्र रहेंगे। कनिष्ठ वर्ग (कक्षा 8 तक) व वरिष्ठ वर्ग (9 से 12) में आयोजत इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग को 50 व वरिष्ठ वर्ग को 60 अति लघूत्तरात्मक प्रश्न हल कने होंगे। दोनों ही वर्गों के प्रथम व द्वितीय विजेता विद्यार्थी अपनी अपनी शाला का प्रतिनिधित्व करेंगे जो शनिवार 27 सितम्बर को द्वितीय चरण प्रश्न मंच के रूप में होगी। शाला स्तर के दोनों वर्गों के विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा। शाखा स्तर के प्रथम व द्वितीय विजेता घड़साना (गंगानगर) में 29 नवम्बर को आयोजत राजस्थान उत्तर प्रान्त प्रतियोगिता में नागौर शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगे जिनका अर्थभार नागौर शाखा द्वारा वहन किया जायेगा।
श्री सोनी व शाखा सचिव बजरंगलाल शर्मा ने भारत के गौरवशाली अतीत, तीर्थ स्थान, पवित्र नदियों-पर्वतों व वीर वीरांगना तथा वैज्ञानिक व विभिन्न उपलब्धियों से परिपूर्ण इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अधिकतम सहभागिता निर्वाहन का आग्रह शाला परिवार से किया। इस सम्बन्ध में परिषद के केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली से प्रकाशित भारत को जानो पुस्तक नागौर में सैकिण्ड हेण्ड बुक डिपो रामपोल, प्रेम पुस्तक भण्डार माही दरवाजा, सांखला बुक स्टाॅल पुराना बस स्टैण्ड व नागणैच्या बुक डिपो रेल्वे स्टेशन पर उपलब्ध रहेगी।

1 टिप्पणी: