गुरुवार, जुलाई 16, 2009

गौशालाओं के लिए अनुदान राशि स्वीकृत

नागौर, 16 जुलाई। जिला कलक्टर (सहायता) श्री रोहित कुमार ने एक आदेष जारी कर जिले की जायल एवं डेगाना तहसील क्षेत्रों की 65 पंजीकृत गौषालाओं को 10 हजार 110 छोटे व बड़े पषुओं के चारा, पानी आदि के लिए अनुदान सहायता राषि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर ने बताया कि जायल तहसील क्षेत्र की 21 पंजीकृत गौषालाओं को 634 छोटे व 2 हजार 304 बड़े पषुओं के पालनपोषण के लिए अनुदान सहायता राषि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार डेगाना तहसील क्षेत्र की 44 पंजीकृत गौषालाओं के 1 हजार 442 छोटे तथा 5 हजार 730 बड़े पषुओं के लिए अनुदान सहायता स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि पषुओं पर होने वाले वास्तविक व्यय की सीमा तक अधिकतम प्रति बड़े पषु प्रतिदिन 20 रूपये तथा प्रति छोटे पषु प्रतिदिन 10 रूपये की दर से अनुदान सहायता राषि सुलभ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें