गुरुवार, जुलाई 16, 2009

नारी जागृति समय की मांग- संत रामप्रकाश

नागौर 16 जुलाई। स्थानीय रामपोल सत्संग भवन में संतों का चातुर्मासीय सत्संग चल रहा है। रामप्रकाश महाराज ने कहा कि नारी जाति को जितनी क्षमता ईश्वर ने प्रदान की है उसका उपयोग इन दिनों नहीं हो रहा है।ग्रामीण क्षेत्र देखो चाहे शहरी, किसी भी जगह अभी तक नारी को समान अधिकार नहीं मिल रहे हैं। हमारा समाज आज भी पुरूष प्रधान बना हुआ है। महंत सम्पतराम महाराज ने कहा कि जीवन को केवल खाने पीने में नहीं खोएं। भगवान का भजन अवश्य करें। बाल संत मुरलीराम ने कहा कि भक्ति के बिना जीवन पशु के समान है। मनुष्य भजन करेगा तभी मानव कहलाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें