सोमवार, जुलाई 20, 2009

राष्ट्रपति द्वारा अर्जुन पुरस्कार प्राप्त एवं 50 अन्तर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडल विजेता कृपाशंकर बिश्नोई एक माह के पुणे दौरे पर

पुणे 20 जुलाई। तत्कालीन राष्ट्रपति के.आर. नारायणन द्वारा सर्वश्रेष्ठ अर्जुन पुरस्कार प्राप्त और 50 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडल विजेता इंदौर निवासी कृपाशंकर बिश्नोई 1 महीने के पुणे दौरे पर आए हुए हैं। वे यहां बालेवाड़ी स्थित छत्रपति शिवाजी क्रीड़ा नगरी में बच्चों को खेलकूद का प्रशिक्षण दे रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे आगामी 31 जुलाई से होने वाली एशियन चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए आए हुए हैं। इस चैम्पियनशिप में 12 विदेशी टीमे आएगी और यह चैम्पियनशिप आगामी 2 अगस्त तक चलेगी।
उल्लेखनीय है कि श्री बिश्नोई एक किसान परिवार में पले बढ़े हैं। फिर भी कृपाशंकरजी ने जो मुकाम हासिल किया है वो काफी मुश्किल है लेकिन पहलवान ने मुश्किल को आसान कर दिखाया। श्री कृपाशंकर बिश्नोई कहते हैं कि मैनें कभी पीछे मुड़कर ही नहीं देखा। श्री बिश्नोई ने लगभग 50 अन्तर्राष्ट्रीय गौल्ड मेडल अपने नाम कर लिये हैं। तत्कालीन राष्ट्रपति के.आर. नारायण के हाथों से सन् 2000 में खेलों का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार ‘अर्जुन पुरस्कार’ प्राप्त किया है। श्री बिश्नोई मूल निवासी इंदौर के हैं।
उद्योगपतियों से मिले
श्री कृपाशंकर बिश्नोई आज सुबह अपने सहयोगी कोच रणवीर ढ़ाका, श्यामलाल के साथ पुणे चिंचवड़ एम्पायर स्टेट स्थित व्यापारी भागीरथ ढ़ाका के निवास पर पंहुचे। जहां पर ओमप्रकाश ढ़ाका, व्यापारीगण भागीरथ ढ़ाका, रविन्द्र ढ़ाका, बाबूलाल मांझु, ने स्वागत
इस अवसर पर श्री बिश्नोई ने कहा कि मुझे परवासी बिश्नोईयों से मिलकर बहुत खुशी हुई है। उन्होनें कहा कि आप लोगों ने मुझे जो प्यार और सम्मान दिया है उसके लिए आप धन्यवाद के पात्र हैं। श्री बिश्नोई ने कहा कि आपने भविष्य में खेल के क्षेत्र में मुझसे देश के लिए जो उम्मीदें लगाई है उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मुझे इस बात की खुशी है कि मुम्बई और पुने में कई बिश्र्नाइे परिवार 29 नियमों का पालन करते हुए तरक्की कर रहे हैं और उन्होनें मुझे सबसे अमूल्य तोहफा गुरूजी का प्रतीक चिन्ह भेंट किया हैं। इसके लिए मैं आप सबका आभारी हूं।

5 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. I wish you all the best for your bright future and earn name and fame of bishnoi society.
    Go ahead and be a leader of our society.
    And i will also thanks to Mr.Ramratan Bishnoi for being a ahead.
    .....ALL THE BEST.......
    From-(MBA)-Dinesh Kumar Bishnoi

    जवाब देंहटाएं
  3. hi nuwan parnam to all bishnoi community.wish u all the best for this site n make fame of bishnoi samaj n its society.........good show ramratan g..............from :Mukesh Manju Indian Air Force

    जवाब देंहटाएं
  4. navan pranam

    all bishnoi parivar

    thanks ramratan ji

    from : prakash bishnoi mumbai

    जवाब देंहटाएं
  5. धन्यवाद रामरतन जी http://youtu.be/660-ms6ipgM

    जवाब देंहटाएं