सोमवार, जून 15, 2009

चिंकारा शिकार प्रकरण को लेकर बिश्नोई समाज की आमसभा कल

नागौर 12 जून। गत 8 जून को भेड़ गांव की सीमा में चिकंारा हिरण का शिकर हुआ था। शिकारियों का विरोध करने वालों को आज चार दिन बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिला है। शिकारियों ने वन्यजीवप्रेमियों पर हवाई फायर किये थे। रात्रि में अंधेरा होने और शिकारियों के पास बंदूक होने के साथ ही जीप थी। परिणाम स्वरूप वे भागने में सफल हो गये थे। आज चैथे दिन भेड़ क्षेत्र के बिश्नोई समाज के लोगों ने पांचैड़ी थाने को घेरे रखा फिर भी कोई शिकारी गिरफ्तार नहीं हुआ है। इस प्रकण को लेकर बिश्नोई समाज में रोष बढ़ गया है। अखिल भारतीय जीवरक्षा बिश्नोई सभा जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही करवाने के लिए 13 जून शनिवार को सभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘‘वृक्ष मित्र’’ साहबराम बिश्नोई नागौर पंहुचेंगे। उनके नेतृत्व में सभा के कार्यकत्र्ता घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और शिकारियों का पीछा करने वाले ग्रामीणों मिलकर मामले की गहनता से जानकारी करेंगे। उल्लेखनीय है कि दस जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को फेक्स भेजकर शिकारियों को गिरफ्तार करने और जानलेवा ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराने की मांग की थी। 11 जून को जिलाध्यक्ष ने जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। उसके बावजूद थाने में खड़ी जीप नं. आरजे 21-1762 को बरामद नहीं किया गया है और आरोपी चूनाराम मेघवाल को तीन दिनों से थाने में बैठा रखा गया है मगर गिरफ्तार नहीं किया है। इस मामले को लेकर सभा की एक बैठक शनिवार ाके भेड़ गांव में रखी गई है। जिसको सभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘‘वृक्ष मित्र’’ साहबराम बिश्नोई, जिलाध्यक्ष रामरतन बिश्नोई सहित कार्यकत्र्ता सम्बोधित करेंगे।

1 टिप्पणी: