शुक्रवार, अगस्त 14, 2009
पोषाहार का पंचायत समितिवार उप आवंटन
नागौर, 13 अगस्त। पोषाहार कार्यक्रम के तहत रसद विभाग द्वारा आगामी 30 सितम्बर-2009 तक के लिए कक्षा 6 से कक्षा 8 तक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए 4296.90 क्विंटल गैहूं तथा 2353.10 क्विंटल चावल का पंचायत समितिवार उप आवंटन जारी किया गया है।जिला रसद अधिकारी श्री धर्मपाल शर्मा ने बताया कि गैहूं आवंटन के तहत नागौर पंचायत क्षेत्र के लिए 591.60 क्विंटल, मूण्डवा के लिए 330.40 क्विंटल, जायल के लिए 309 क्विंटल, डीडवाना के लिए 480 क्विंटल, लाडनूं के लिए 312 क्विंटल, मेड़ता के लिए 200 क्विंटल, रियां के लिए 202.50 क्विंटल, डेगाना के लिए 299 क्विंटल, परबतसर के लिए 342.30 क्विंटल, मकराना के लिए 415 क्विंटल तथा कुचामन पंचायत समिति क्षेत्र के लिए 626.10 क्विंटल गैहूं का उप आवंटन जारी किया गया है।इसी प्रकार चावल आवंटन के तहत नागौर पंचायत समिति क्षेत्र के लिए 322.20 क्विंटल, मूण्डवा के लिए 180.70 क्विंटल, जायल के लिए 170 क्विंटल, डीडवाना के लिए 262.50 क्विंटल, लाडनूं के लिए 170 क्विंटल, मेड़ता के लिए 164 क्विंटल, रियां के लिए 100.20 क्विंटल, डेगाना के लिए 164.70 क्विंटल, परबतसर के लिए 186.90 क्विंटल, मकराना के लिए 227.80 क्विंटल तथा कुचामन पंचायत समिति क्षेत्र के लिए 342.60 क्विंटल चावल का उप आवंटन जारी किया गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें