शुक्रवार, अगस्त 14, 2009

त्याग और तपस्या के साथ समाज और देश की सेवा करनी चाहिए- भरतसिंह

नागौर, 13 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्री श्री भरतसिंह ने कहाकि वीरवर दुर्गादास राठौड़ का नाम इतिहास में सदैव सम्मान से लिया जाएगा। उनके जीवन से हमें पे्ररणा लेकर समाज व देष की सेवा करनी है। श्री भरतसिंह आज नागौर जिले के डीडवाना कस्बे में हिम्मत छात्रावास में आयोजित वीरवर दुर्गादास राठौड़ की 371 वीं जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के आसन से सम्बोधित कर रहे थे।ग्रामीण विकास मंत्री ने कहाकि हमें त्याग और तपस्या के साथ समाज और देष की सेवा करनी है। षिक्षित बनकर सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ना है। समय के साथ कदम मिला कर चलना है। षिक्षा, विषेषकर महिला षिक्षा को बढ़ावा देना है। अपनी मेहनत से समाज एवं देष को गौरवान्वित करना है। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों एवं ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए सभी स्तरों पर प्रयास किये जा रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति को एक वृक्ष लगाकर हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत प्रदेष को हरा-भरा बनाना है। समारोह के अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री उदयसिंह राठौड़ तथा विधायक श्री राजेन्द्रसिंह गुढ़ा तथा लोकेन्द्रसिंह कालवी ने कहाकि समाज में से कुरीतियों को दूर कर हमें प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ना है। समाज के विकास के लिए सबको एक जुट होकर कार्य करना है। समारोह में अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के अध्यक्ष श्री हरबंस सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री देवीसिंह बडाबरा, श्री शंकरसिंह गूलर, श्री देवीसिंह मनाना, श्री नारायणसिंह, श्री श्रवणसिंह, श्री विक्रमसिंह आदि ने भी अपने विचार रखे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें