सोमवार, जुलाई 20, 2009

स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया जायेगा- रोहितकुमार

नागौर, 20 जुलाई। जिला कलक्टर श्री रोहित कुमार ने कहाकि स्वाधीनता दिवस (15 अगस्त) जिले भर में हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इसमें अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिष्चित की जाए। जिला कलक्टर आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में स्वाधीनता दिवस समारोह आयोजन सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बोधित कर रहे थे।जिला कलक्टर ने कहाकि मुख्य समारोह के लिए समारोह स्थल पर सामान्य व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, बेरीकेटिंग, सुरक्षा व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, ध्वनी प्रसारण, निमन्त्रण पत्र के मुद्रण एवं वितरण, कार्यक्रम संयोजन, परिवहन व्यवस्था तथा कार्यक्रम पूर्वाभ्यास की समय रहते समुचित एवं पुख्ता व्यवस्था कर ली जाये। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह नागौर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। स्टेडियम प्रांगण में 15 अगस्त-2009 को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। परेड का निरीक्षण एवं मार्चपास्ट की सलामी ली जायेगी। महामहिम राज्यपाल के सन्देष का पठन किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी के माध्यम से पूर्ण विवरण एवं अभिषंषा सहित 10 अगस्त-2009 तक प्रस्ताव कलक्टर कार्यालय में भिजवा दिये जायें। मुख्य समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्षन तथा छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे। मुख्य कार्यक्रम के तुरन्त बाद स्टेडियम परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त-2009 को सांय 8 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। स्वाधीनता दिवस पर खेलकूद कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। पुलिस अधीक्षक श्री बाल मुकुन्द वर्मा ने कहाकि मुख्य समारोह स्थल सहित जिले भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। बैठक का संचालन करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामावतार मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम पं्रागण में 15 अगस्त-2009 को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण से आरम्भ होगा। सभी कार्यालयों/विभागों, संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण प्रातः 8ः15 बजे कार्यालय अध्यक्षों द्वारा किया जाएगा। जिला कलक्टर निवास पर ध्वजारोहण प्रातः 8 बजे होगा। पूर्वाभ्यास 4 अगस्त से 12 अगस्त तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह के लिए तथा पूर्व संध्या पर आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। समिति के सदस्य समय रहते व्यवस्थाओं को पुख्ता कर लेवे। मुख्य समारोह के बाद एक बजे मैत्री क्रिकेट मैच सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाऐंगी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस. एस. पंवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस. के. बुडानिया, उपखण्ड अधिकारी श्री भगवान सहाय गुप्ता सहित व्यवस्थाओं से जुड़े षिक्षा, खेल, चिकित्सा, पुलिस, परिवहन, रसद, जलदाय एवं विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग, वन विभाग आदि विभागों कअधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें