गुरुवार, जुलाई 16, 2009

14 लाख के 6 विकास कार्य स्वीकृत

नागौर,। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत मेड़ता क्षेत्रीय विधायक श्री सुखाराम मेघवाल की अभिषंषा पर 13 लाख 65 हजार रूपये की लागत राषि के 6 विकास कार्य ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ द्वारा स्वीकृत किये गये हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस. एस. पंवार ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय कलरू में दो कमरे मय बरामदा निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपये, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बासनी रामाचारणा की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपये, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बायड़ फांटा की चार दीवारी निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपये, मेड़तारोड़ स्थित बस्सी का बास में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रूपये, पे्रमनगर काॅलोनी मेड़तासिटी में नाली व सड़क का डामरीकरण कार्य के लिए 1 लाख 15 हजार रूपये तथा ग्र्राम छापरी खुर्द में सीमेंट सड़क निर्माण कार्य के लिए 1 लाख 50 हजार रूपये की राषि विधायक कोष से मंजूर की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें